shane warne is no more



फेमस बॉलर शेन वॉर्न का निधन हो गया है शेन वार्न फेमस बॉलर एवं कलाई के सबसे बड़े बॉलर थे जिन्होंने 52 साल की उम्र में आखिरी सांस ली और क्रिकेट जगत को बहुत बड़ा झटका मिला इनके निधन से क्रिकेट जगत मे शोक का माहौल है शेन वॉर्न की मौत हार्ट अटैक से हुई है

पूर्व भारतीय ओपनर sachin tendulkar ने वॉर्न की तस्वीर के साथ ट्वीट करते हुए लिखा 

स्तब्ध, स्तब्ध और दुखी…

आपको याद करेंगे वॉर्नी। आपके साथ मैदान पर या बाहर कभी भी सुस्त पल नहीं था। । भारत के लिए आपके पास हमेशा एक विशेष स्थान था और भारतीयों के लिए आपके लिए एक विशेष स्थान था 



1992 में ऑस्ट्रेलिया के लिए किया था डेब्यू

13 सितंबर, 1969 को जन्में शेन वॉर्न ने 1992 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़के नही देखा, उन्होंने सालों क्रिकेट के सभी फॉर्मेट पर राज किया. बड़े बड़े बल्लेबाज वॉर्न की गुगली को समझने में फेल हो जाते थे. वॉर्न की गिनती दुनिया के सबसे महान स्पिनर में की जाती है. 

इंटरनेशनल करियर

लेग स्पिनर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1,000 से अधिक विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया की कुछ सबसे यादगार जीत का हिस्सा थे।

शेन वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट और 194 वनडे खेले. टेस्ट में उनके नाम 708 विकेट हैं. वहीं वनडे में वॉर्न ने 293 विकेट अपने नाम किए. वॉर्न ने 2007 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला. 

No comments:

Post a Comment

Top 5 Budget Gaming Laptops in India - 2023

  Best laptop to buy for Gaming in India 2023 Gaming laptops have become increasingly popular in recent years, as they offer a powerful...