Big News for Crypto in India

क्रिप्टोकरेंसी के विज्ञापन को लेकर Advertising Standards Council of India (ASCI) की ओर से गाइडलाइंस जारी की गई है. इसके  मुताबिक 1 अप्रैल 2022 से क्रिप्टो उत्पादों और टोकन के लिए विज्ञापनदाताओं को डिस्क्लेमर भी लगाना होगा| 



यह गॉइडलाइन NFT , क्रिप्टो  आदि पर लागू होगी, इसमें कहा गया है की NFT  और क्रिप्टो भारी जोखिम वाला प्रोडक्ट है इस पर विज्ञापन देने में "securities , currency , depository  आदि शब्दों का प्रयोग ना किया जाए. 
सेलिब्रिटीज को जोखम को समझना होगा और profit  और कॉस्ट की पूरी जानकारी देनी होगी. इसके अलावा विज्ञापन में शब्दावली बिलकुल साफ़, सटीक और समझने वाली होनी चाहिए. अगर आप जीरो कॉस्ट बोलते है तो उसे भी सही से समझाना होगा. 

कुल मिलाकर ने ऐसा नियम बनाया है की अब ग्राहक बिना समझे मार्किट में इन्वेस्ट ना करे और अपने नुक्सान  से बचें. 


No comments:

Post a Comment

Top 5 Budget Gaming Laptops in India - 2023

  Best laptop to buy for Gaming in India 2023 Gaming laptops have become increasingly popular in recent years, as they offer a powerful...