आज के इस कॉम्पिटिशन के युग में जहाँ शिक्षा बहुत महँगी हो गई है और कोचिंग करना हर किसी के बस की बात नहीं है, नौकरी मिलना बहुत मुश्किल हो गया है। कड़ी महेनत करने के बाद भी युवा नौकरी से दूर है तो इसका सिर्फ एक ही कारण है, की सही तरीके से अपनी तैयारी पर ध्यान ना देना।
आज के युवा को मेहनत और लगन के साथ साथ सही मार्गदर्शन की भी जरुरत है.. इसीलिए इस आर्टिकल में हम बात करेंगे ऐसे ही कुछ बहुत ही आसान पर जरुरी तरीकों के बारे में जिन्हे आप फॉलो करके अपनी तैयारी को मजबूत कर सकते है.
परीक्षा में असफल होने के कुछ कारण
परीक्षा मे असफल होने के बहुत से कारण हो सकते है, मुख्यतः
- सही मार्गदर्शन ना मिल पाना
- कम मेहनत करना
- सही लक्ष्य का ना होना
- ठीक से याद ना रख पाना
- गलत दिशा में जाके एक से अधिक लक्ष्य बनाना
बिना कोचिंग घर पर और ऑनलाइन साधनों के माध्यम से आप इस तरीके से अपनी तैयारी कर सकते है
1. सही लक्ष्य चुने
सबसे पहले आपको यह तय करना है की आप करना क्या चाहते है.. एक बार में एक ही लक्ष्य चुने, उस एग्जाम की जो आप crack करना चाहते है उसके बारे में सारी जानकारी एकत्रित करें। आजकल इंटरनेट पर भहुत सारी websites है जहा आपको किसी भी एग्जाम के बारे में जानकारी मुफ्त में मिल जायेगी। ऑनलाइन रिसोर्सेस के लिए कोशिश करें की पैसा खर्च ना करें। जो लोग पहले से ही वह परीक्षा पास कर चुके है उन लोगो को खोजे और उनसे बात करने की कोशिश करें।
2. परीक्षा के पैटर्न को समझें
लक्ष्य तय होने के बाद उन लोगों से संपर्क करें जो इसी EXAM की तैयारी कर रहे है या पास कर चुके है, कोशिश करें की आपको यह जानकारी आपके फ्रेंड सर्कल में मिल जाए नहीं तो आप अपने कॉलेज के अधयापकों या आस पास के किसी अधिकारी से संपर्क करके जानकारी ले सकते है, और ऑनलाइन उस एग्जाम के बारे में जितना हो सके उतनी जाने और अपना टाईम टेबल सेट करें
3. अपना टाईम टेबल सेट करें
पैटर्न समझने के बाद अनुभव के आधार पर अपना टाइम टेबल सेट करें | सभी विषयों के syllebus को समझें और ये पता लगाएं की आप किस subject में कमजोर है और किसमे आपकी पकड़ अच्छी है। उसको आधार मानते हुए अलग अलग विषयों को अलग अलग टाइम दे और उसके बाद परीक्षा की तैयारी में लग जाईये।
यदि किसी विषय पर आपकी बहुत अच्छी पकड़ है तो उसे इग्नोर ना करें, थोड़ा समय उसे भी दें ताकि आप उसमे कमजोर ना हो जाएँ
आपके पास एक नियमित टाइम-टेबल होना चाहिए, यह सिलेबस को Control और सही समय पर पूरा करने का एक तरीका है. दिन या रात में जब भी आप ज्यादा फोकस कर पा रहे हो तैयारी में लग जाईये और आराम के लिए भी समय निकालें
4. बिना कोचिंग तैयारी के लिए सही study material
नियमित रूप से पढाई के लिए आपके पास सही स्टडी मटेरियल भी होना चाहिए। अपने मित्रो से संपर्क करें और ऑनलाइन रिसर्च कर सही किताबें खरीदें | हो सके तो जो लोग पहले से उस एग्जाम की तैयारी कर चुके है उनसे नोट्स ले लें|
खुद के नोट्स जरूर बनाये ताकि, बाद में काम समय में आप दुबारा से उसी चीज को कम समय में पढ़ सकें और याद रख सकें
No comments:
Post a Comment