Facebook scam, आपकी समझदारी में ही आपकी सुरक्षा है

फेसबुक पर किसी भी तरह की एप्लीकेशन या गेम या कोई नई चीज का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपसे आपके फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करने के लिए कहा जायेगा उसके बाद वो एप्लीकेशन आपसे कुछ परमिशन मांगेगी जो आप बिना पढ़े और सोचे समझे दे देंगे..

आप नहीं जानते आपकी इस लापरवाही से न केवल आपका फेसबुक अकाउंट, बल्कि ईमेल, बैंक अकाउंट, सभी फोटो, जन्मतिथि, आपके परिवार की जानकारी, आप कहा कहा कब कब जाते है आदि जानकारिया चुरा ली जाती है और वो भी आपकी इजाजत से..

उसके बाद ऐसे लोग आपकी जानकारियों को हैकर्स को बेच देते है.. और हैकर्स बैंक कर्मचारी या कस्टमर केयर बनकर आपको कॉल करते है और आपको कुछ डिटेल्स बता कर, आपको विश्वास में लेकर आपसे फ्रॉड करते है..

मेने ऐसी ही एक इंट्रेस्टिंग लगने वाली एप्लीकेशन की डिटेल निकाली है और आपके साथ शेयर कर रहा हु.. ताकि आप अगली बार से सोच समझ कर ही ऐसी ऍप्लिकेशन्स का उपयोग करे..

1. सबसे पहले आपको आपके किसी मित्र की इस तरह की पोस्ट दिखेगी जिस पर दिए लिंक या फ़ोटो पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपसे फेसबुक पर लॉगिन करने को कहा जायेगा

2. उसके बाद आपको continue करने को कहा जायेगा.. अगर आप यह ध्यान से पढ़े तो यह लिखा होगा कि ये साइट आपकी कोंन कोंन सी जानकारी का use करेगी --

3. अगर आप यह edit this पर क्लिक करेगे तो आपको पता लग जायेगा कि क्या हो रहा है

जैसे ही आपने continue पर टच किया आपकी सारी जानकारी और आपके सभी फोटोज उस साइट के मालिक के पास चली जायेगी..
अब आप समझ ही गए होंगे कि इतनी जानकरी का कोई किस तरह से गलत उपयोग कर सकता है..


आपकी समझदारी में ही आपकी सुरक्षा है..
- पंकज गुप्ता

No comments:

Post a Comment

Top 5 Budget Gaming Laptops in India - 2023

  Best laptop to buy for Gaming in India 2023 Gaming laptops have become increasingly popular in recent years, as they offer a powerful...