Heros Of India - Web portal and App

देश की सीमाओं और आंतरिक सुरक्षा में तैनात जवानों के परिवार को वेबपोर्टल और मोबाइल एप के जरिये ऑनलाइन आर्थिक मदद दी जाएगी।
सरकार यह फैसिलिटी रविवार से शुरू कर रही है। इस मौके पर एक प्रोग्राम में होम मिनिस्टर राजनाथ और अक्षय कुमार 'भारत के वीर' वेब पोर्टल और एप को लॉन्च करेंगे।

- वेब पोर्टल और मोबाइल एप पर शहीद जवानों की लिस्ट रहेगी। इसके अलावा उनके फैमिली मैंबर्स की जानकारी भी जाएगी। इसमें शहीद के किसी एक फैमिली मेंबर का बैंक खाता नंबर भी शामिल किया जाएगा।
- यहां पर शहीद हुए जवानों से जुड़े ऑपरेशन की भी जानकारी दी जाएगी।

घायल जवानों की डिटेल डालने का भी है प्लान

-किसी भी फैमिली मेंबर के बैंक खाते में पैसे जमा कराने की मैक्सिमम लिमिट 15 लाख रुपए तय की गई है। यह लिमिट पूरी होते ही उस शहीद के परिवार वालों की जानकारी वेबसाइट से अपने आप हट जाएगी।
- एक अफसर ने बताया कि मिलिट्री ऑपरेशन में गंभीर रूप से जख्मी हुए जवानों की भी वेबसाइट पर जानकारी देने का प्लान है। अगर कोई उनके मुश्किल वक्त में मदद करना चाहे तो उसे आसानी हो।

No comments:

Post a Comment

Top 5 Budget Gaming Laptops in India - 2023

  Best laptop to buy for Gaming in India 2023 Gaming laptops have become increasingly popular in recent years, as they offer a powerful...