some precautionary measures during earthquake

भूकंप के समय अगर आप घर के अंदर हैं तो फर्श पर बैठ जाएं।
- किसी मज़बूत टेबल या ऐसे किसी फर्नीचर के नीचे पनाह लें
- अगर आसपास टेबल नहीं है तो हाथ से चेहरे और सिर को ढक लें
- घर के किसी कोने में चले जाएं
- कांच, खिड़की, बाहरी दरवाज़े और दीवार और झूमर आदि जैसी किसी भी गिरने वाली चीज़ से दूर रहें
- अगर बिस्तर पर हैं तो लेटे रहें, तकिया से सिर ढक लें
- अगर आसपास को ऐसा भारी फर्नीचर है जिसके गिरने का ख़तरा है तो उससे दूर रहें
- ऊंची इमारतों में रहने वाले भूकंप के समय लिफ्ट का इस्तेमाल करने से बचें
- लिफ्ट पेंडुलम की तरफ हिलकर दीवारों से टकरा सकती है

- बिजली जाने से भी वो रुक सकती है और आप उसमें फंस सकते हैं
- ऐसी सीढ़ी का भी इस्तेमाल न करें जो मज़बूत ना हो
- आम तौर पर इमारतों में बनी सीढ़ियां मज़बूती से नहीं बनाई गई होती हैं
- जब तक झटके आ रहे हों घर के अंदर ही रहें, झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें

भूकंप के समय अगर आप घर के बाहर हैं तो
- ऊंची इमारतों, बिजली के खंभों आदि से दूर रहें
- जब तक झटके ख़त्म न हो बाहर ही रहें

भूकंप के समय अगर आप किसी चलती गाड़ी में हैं तो
- जितनी जल्दी हो सके गाड़ी रोक लें
- गाड़ी में बैठे रहें
- ऊंची इमारत, पेड़, ओवरब्रिज और बिजली के खंभे से गाड़ी दूर रखें
- ऐसे पुल या ऐसी सड़क पर जाने से बचें जिनको भूकंप से नुकसान पहुंचा हो

भगवान न करें लेकिन अगर आप मलबे में दब गए हों तो
- माचिस न जलाएं क्योंकि लीक हुई गैस आदि से आग का ख़तरा हो सकता है
- मलबा हटाने के लिए हाथ पैर न चलाएं
- मुंह को रुमाल या किसी कपड़े से ढंक लें
- ज़ोर से आवाज़ लगाने से आपके में में धूल जा सकता है
- पाइप या दीवार पर थाप देकर बचावकर्मी का ध्यान खींच सकते हैं
- कोई उपाय न हो तभी ज़ोर से आवाज़ लगाएं।

Source : http://khabar.ndtv.com/news/zara-hatke/work-on-these-minor-suggestion-save-yourself-and-others-758250

No comments:

Post a Comment

Top 5 Budget Gaming Laptops in India - 2023

  Best laptop to buy for Gaming in India 2023 Gaming laptops have become increasingly popular in recent years, as they offer a powerful...